सीबीआई ने 2012 में गैंडे का शिकार करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 साल के गैंडे के अवैध शिकार के मामले में फरार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

गैंडे का शिकार करने के मामले व्यक्ति को गिरफ्तार (फ़ाइल)
गैंडे का शिकार करने के मामले व्यक्ति को गिरफ्तार (फ़ाइल)


नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 साल के गैंडे के अवैध शिकार के मामले में फरार एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने नगालैंड के दीमापुर के ल्होमीथी गांव में रैदांग इंगती का पता लगाया और उसे वहां से हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें | बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने एक जुलाई, 2012 को हुए एक गैंडे के अवैध शिकार की जांच के लिए असम सरकार के अनुरोध पर मामला दर्ज किया था।

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने बताया, “गैंडा मृत अवस्था में लोंग कोई टिस्सो गांव के दो नंबर सुबुरी के बीच स्थित एक होला (बाड़े) में पड़ा था। जांच के दौरान पाया गया कि गैंडे को मारने के बाद अन्य आरोपियों ने गैंडे के सींग को नगालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार रैदांग इंगती को बेच दिया था।

यह भी पढ़ें | रिश्वत मामला: सीबीआई ने पूर्व आयकर अधिकारी को किया गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि रैदांग इंगती ने कथित तौर पर मोटी रकम के लिए सींग का व्यापार करने में मदद की।

प्रवक्ता ने बताया, “जांच के बाद 31 मार्च 2018 को पांच आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया। गैंडे के सींग की बिक्री के संबंध में जांच जारी रखी गई। जांच के दौरान इंगती का नाम सामने आया लेकिन वह फरार था और उसे पकड़ने की कोशिश की गई।”










संबंधित समाचार