Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह की मौत के मामले में सीबीआई ने आज रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इसी के साथ इस केस की जांच भी शुरू कर दी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट..
मुंबई: बॉलीवुड के युवा और प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर अब उम्मीद जतायी जा सकती है कि शायद अब इससे संबंधित रहस्यों से पर्दा उठ सकेगा। दरअसल, गुरूवार को सीबीआई ने सुशांत सिंह मौत के मामले रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्र सरकार की पहल के बाद यह मामला अब सीबीआई के हाथ में आ गया है।
सुशांत सिंह के मौत के रहस्य को सुलझाने के लिये कई संगठों और लोगों द्वारा लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही थी। केंद्र सरकार ने भी आखिरकार इस सिफारिश को मान लिया था। मामले की जांच सीबीआई के पास जाने के बाद मुंबई पहुंची पटना पुलिस भी वापस बिहार लौट आई है। अब सीबीआइ नए सिरे से इस केस में एफआइआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें |
Sushant Singh Rajput: मुंबई पहुंची CBI टीम पहले ही दिन तेज एक्शन में, कई से पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट
सुशांत सिंह की मौत को लेकर हर रोज नये-नये तथ्य और आरोप-प्रत्यारोप सामने आ रहे हैं। इस रहस्यमयी मौत के तत्काल बाद मामले की जांच में जुटी मुंबई पुलिस भी इस केस में अब तक कोई खास खुलासा नहीं कर सकी। हालांकि मुंबई पुलिस द्वारा इस मामले में कई लोगों से पूछताछ भी की गयी लेकिन उसके हाथ खाली ही रहे।
इस केस में तब नया मोड़ आया, जब सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने पटना में इस मामले में नई एफआईआर दर्ज कराई। इस एफआईआर में सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती पर कई आरोप लगाये गये हैं। रिया भी इस मामले में अभी तक खामोश है। पटना में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने के लिये रिया द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली गयी है।
यह भी पढ़ें |
Shocking: गहरे डिप्रेशन में थे सुशांत सिंह राजपूत, मां को लेकर लिखी थी ये भावुक पोस्ट
सुशांत के पिता के अलावा भी कई ऐसे लोग है, जो इस मामले में रिया की भूमिका को संदिगध् मान रहे हैं। रिया भी एक बार इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर चुकी है। अब जबकि सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है तो ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि इस केस के सारे रहस्य जल्द ही उजागर होंगे।