Sushant Singh Rajput Case: जानिये कहां तक पहुंची सीबीआई की जांच, आज हो सकती है रिया से पूछताछ

डीएन ब्यूरो

युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी मौत की जांच में जुटी सीबाआई टीम मुंबई में अब तक इस केस से जुड़े कई अहम लोगों से पूछताछ कर चुकी है और अब रिया से पूछताछ की जानी है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिये सीबीआई टीम मुंबई में है। सीबीआई द्वारा इस केस में सुशांत से जुड़े कई लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन इस केस में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती अब भी सीबीआई की पूछताछ से बाहर है, जिसे आज सीबीआई समन भेज सकती है। 

यह भी जानिये..Sushant Singh Rajput: मुंबई पहुंची CBI टीम पहले ही दिन तेज एक्शन में, कई से पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

सोमवार को आज सीबीआई टीम द्वारा सुशांत के दोस्त और फ्लैट में सुशांत के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की जा रही है। सिद्धार्थ से DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सुशांत के हाउस स्टाफ नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की पूछताछ की अहम कड़ियां हैं। इन सबके बाद सीबीआई रिया से पूछताछ कर सकती है।

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput: मुंबई पहुंची CBI टीम पहले ही दिन तेज एक्शन में, कई से पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

यह भी जानिये..Sushant Singh Rajput: रिया चक्रवर्ती से ED की दूसरे दिन भी पूछताछ, जानिये अब तक का अपडेट

माना जा रहा है कि सीबीआई टीम द्वारा आज ही रिया चक्रवर्ती से कभी भी पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले ईडी की टीम भी उससे दो बार पूछताछ कर चुकी है। सुशांत के पिता द्वारा पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है, इसलिये भी सीबीआई के लिये रिया इस केस की अहम कड़ी है।

यह भी जानिये..Sushant Singh Rajput: सुप्रीम कोर्ट से मुंबई पुलिस को झटका, पटना में दर्ज FIR सही, CBI करेगी सुशांत केस की जांच

यह भी पढ़ें | Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट, जांच शुरू

सीबीआई सुशांत की मौत वाले दिन उनके फ्लैट में मौजूद हाउस स्टाफ और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के बाद आज रिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। रिया को इस पूछताछ में सीबीआई के कई अहम सवालों का जबाव देना होगा।

 

डाइनामाइट न्यूज़ की हर खबर अब टेलीग्राम पर

इस बीच सोमवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि रिया और उसके परिवार को आभी तक सीबीआई द्वारा किसी तरह का समन नहीं भेजा गया है। यदि उन्हें किसी तरह का समन मिलता है तो वे पूछताछ के लिये सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने को तैयार हैं। 
 










संबंधित समाचार