संदेशखाली में CBI का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में बरामद किए गए गोला-बारूद और हथियार

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

संदेशखाली में CBI की छापेमारी
संदेशखाली में CBI की छापेमारी


पश्चिम बंगाल: संदेशखाली मामले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए, सीबीआई ने राज्य में कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इन छापों के दौरान सीबीआई को हथियार भी बरामद हुए हैं। सीबीआई ने अभी तक छापेमारी की संख्या या किन-किन ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें | West Bengal: 2 भाई-बहनों का जबरन धर्मांतरण, सीबीआई ने 7 के खिलाफ दर्ज की FIR

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छापेमारी उन लोगों के ठिकानों पर की गई हैं, जो संदेशखाली मामले में सीबीआई जांच के दायरे में आते हैं। संदेहखाली, उत्तर 24 परगना जिले का एक इलाका है। यहां कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ यौन अपराध और जबरन जमीन अधिग्रहण के मामले सामने आए थे। इस मामले में गिरफ्तार किए गए टीएमसी नेता शाहजहां शेख का नाम भी सामने आया था। कलकत्ता हाईकोर्ट ने जनवरी में इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। तब से सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें | संदेशखाली से BJP उम्मीदवार को मिली X कैटेगरी सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने 5 और प्रत्याशियों को भी दी सिक्योरिटी

कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने इस केस में पहली FIR दर्ज की है। इसमें 5 मुख्य आरोपियों के नाम शामिल हैं। मामले में 3 आरोपी शाहजहां शेख, शिबू हाजरा और उत्तम सरदार हिरासत में हैं। 










संबंधित समाचार