संदेशखाली से BJP उम्मीदवार को मिली X कैटेगरी सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने 5 और प्रत्याशियों को भी दी सिक्योरिटी
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली से बीजेपी की प्रत्याशी रेखा पात्रा समेत बशीरहाट से उम्मीदवार को गृह मंत्रालय ने X कैटेगरी की सुरक्षा दी है। इसके साथ ही कुल 6 लोगों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल: बशीरहाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संदेशखाली की पीड़िता रेखा पात्रा को गृह मंत्रालय ने X कैटेगरी की सुरक्षा दी है। गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के 5 और नेताओं को भी सुरक्षा दी है। इन नेताओं की आईबी की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है। जिन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है उनमें कुछ को वाई कैटेगरी की सुरक्षा भी दी गई है।
इन प्रत्याशियों को मिली सुरक्षा
यह भी पढ़ें |
संदेशखाली जा रही बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया
गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल के 6 बीजेपी उम्मीदवारों को एक्स और वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। अब इन सभी की सुरक्षा में CISF के जवान तैनात किए जाएंगे। जिन लोगों को सुरक्षा दी गई है उनमें झारग्राम से उम्मीदवार प्रनत टुडू को X कैटेगरी की सुरक्षा, रायगंज से उम्मीदवार कार्तिक पॉल Y कैटेगरी की सुरक्षा, बहरामपुर से उम्मीदवार निर्मल साहा X कैटेगरी सुरक्षा, जयनगर से कैंडिडेट अशोक कंडारी को X कैटेगरी सुरक्षा और मथुरापुर से प्रत्याशी अशोक पुरकैत को X कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पश्चिम बंगाल में गृह मंत्रालय की ओर से अब तक 100 से अधिक बीजेपी नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इन नेताओं खतरे की आशंका के चलते सुरक्षा दी गई है। बता दें कि संदेशखाली मामले के बाद जांच के लिए पहुंची केंद्रीय एजेंसियों को भी निशाना बनाया गया था। इसके बाद ईडी और सीबीआई टीम को भी सुरक्षा के साथ छापेमारी के लिए भेजा गया।
यह भी पढ़ें |
संदेशखाली में CBI का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में बरामद किए गए गोला-बारूद और हथियार
क्या है मामला
टीएमसी नेता शेख शाहजहां पर आरोप है कि उन्होंने संदेशखाली की महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न किया था। शेख शाहजहां पर स्थानीय लोगों की जमीन हड़पने का आरोप भी है। इसे लेकर संदेशखाली की महिलाओं ने एक महीने तक प्रदर्शन किया था