Hathras Case: युवती का मेडिकल करने वाले डॉक्टर से सीबीआई की पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हाथरस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत के मामले में सीबीआई टीम की जांच जारी है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट से जानिये इस केस का ताजा अपडेट..

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: हाथरस में युवती से सामूहिक दुष्कर्म और उसकी मौत से जुड़े मामले में सीबीआई टीम की जांच जारी है। सीबीआई टीम इस केस की जांच के लिये आजकल हाथरस स्थित पीड़िता के बूलगढ़ी गांव में संबंधित लोगों से पूछताछ कर किसी नतीजे पर पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है।

शनिवार को सीबीआई टीम ने युवती का मेडिकल करने वाले डॉक्टर के अलावा गांव के एक युवक से पूछताछ पूछताछ की।  

यह भी पढ़ें | Hathras Case: हाथरस कांड के आरोपितों के घर पहुंची CBI टीम, परिजनों से की पूछताछ, जानिये ताजा अपडेट

शनिवार को सीबीआई टीम ने हाथरस जिला अस्पताल के डॉ. रमेश पाल से पूछताछ की। रमेश पाल को पूछताछ के लिये सीबीआई ने वहां बनाये गये अपने अस्थाई कार्यालय में बुलाया। रमेश पाल वे ही डॉक्टर हैं, जिन्होंने मारपीट के बाद घायल युवती का सबसे पहले मेडिकल और प्राथमिक उपचार किया था। समझा जाता है कि सीबीआई टीम ने डॉक्टर से लड़की की मेडिकल स्थिति पर बातचीत की और कुछ जरूरी सवाल पूछे। 

इसके अलावा सीबीआई टीम ने गांव के ही एक युवक से इस मामले में पूछताछ की। सीबीआई अब तक पीड़ित परिवार के सदस्यों समेत केस से संबंधित गांव के कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है। 

यह भी पढ़ें | Hathras Case: हाथरस गैंगरेप और मर्डर मामले में CBI की चश्मदीद से दोबारा पूछताछ, जानिये पूरी अपडेट










संबंधित समाचार