Hathras Case: हाथरस कांड पर एसआईटी रिपोर्ट को लेकर ये खबर आ रही है सामने

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के चर्चित हाथरस केस में एसआईटी जांच रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


लखनऊ: यूपी के बहुचर्चित हाथरस केस पर एसआईटी की रिपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। हाथरस में दलित युवती के साथ गैंगरेप और मौत के मामले की जांच के लिये गठित एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने इस केस की जांच पूरी तर ली है। माना जा रहा है कि एसआईटी जल्द अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी।

हाथरस कांड की जांच के लिए सीएम योगी के निर्देशों पर गृह सचिव भगवान स्वरूप के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई। भगवान स्वरूप के नेतृत्व में एसआईटी टीम में शामिल डीआइजी चंद्रप्रकाश तथा एसपी पूनम ने अब इस मामले की जांच पूरी कर ली है।

यह भी पढ़ें | हाथरस कांड: SIT कल सीएम योगी को सौंप सकती है अपनी जांच रिपोर्ट

एसआईटी टीम अब जल्द और संभवत कल शनिवार को इस मामले की जांच रिपोर्ट सरकार को सौंप सकती है।

जांच के दौरान एसआईटी टीम ने पीड़िता के बूलगढ़ी गांव जाकर कई लोगों के बयान दर्ज किये। इसके अलावा चंदपा थाना के कर्मियों, हाथरस जिला अस्पताल तथा अलीगढ़ के मेडिकल कालेज प्रबंधन से भी वार्ता की। एसआईटी जांच सामने आने के बाद कई मामलों से पर्दा उठेगा। 
 

यह भी पढ़ें | Hathras Gang rape: हाथरस कांड की जांच में बड़ा मोड़, योगी सरकार के पत्र के बाद केस में CBI की एंट्री










संबंधित समाचार