CBSE Result: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम से जुड़ी ये फर्जी अधिसूचना हो रही वायरल, जानिये क्या है सच
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को लेकर एक फर्जी अधिसूचना तेजी से वायरल हो रही है। पढिये, पूरी खबर..
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से जुड़ी एक फर्जी अधिसूचना तेजी के साथ वायरल हो रही है। ऐसे में सभी छात्रों से इस नोटिफिकेशन पर ध्यान ने देने और यहां बताये गये इसके सच को जानने की सलाह दी जाती है।
गुरूवार को कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम की तारीख को लेकर एक फेक अधिसूचना तेजी से फैल रही है। इस अधिसूचना में बताया गया है कि सीबीएसई के कक्षा 12वीं के नतीजे 13 जुलाई शाम 4 बजे और दसवीं कक्षा के नतीजे 11 जुलाई को शाम 4 बजे को जारी होंगे। इस अधिसूचना के अत में सीबीएसई सचिव के हस्ताक्षर भी हैं, जो फर्जी हैं।
यह भी पढ़ें |
पेपर लीक केसः CBSE ऑफिस के बाहर नाराज छात्रों का उग्र प्रदर्शन, सड़क जाम
A fake message is being circulated with regard to the declaration of Class 12 and Class 10 Board Results 2020. The Board has not yet announced the result dates: Central Board of Secondary Education (CBSE) https://t.co/z0WGQcIaBW pic.twitter.com/ecIsHH3jch
— ANI (@ANI) July 9, 2020
हम अपने पाठकों को बताना चाहते हैं कि यह अधिसूचना पूरी तरह झूठी और फर्जी है। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के नतीजों को लेकर इस तरह की कोई भी अधिसूचना अब तक जारी नहीं की गयी है। न्यूज एजेंसी 'एएनआई' के मुताबिक, वायरल हो रही ये अधिसूचना गलत है।
सीबीएसई ने भी इस अधिसूचना को लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें इसे पूरी तरह फर्जी बताया गया है। अत: छात्र इस पर ध्यान न दें।