CBSE Board Exam 2021: एग्जाम डेट्स पोस्ट के सर्कुलेट होने पर बोर्ड ने कही ये बात, जारी किया नोटिस
इस समय सोशल मीडिया पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की डेटशीट काफी वायरल हो रही है। इसको लेकर अब बोर्ड ने एक नोटिस जारी किया है। जानिए क्या कहा है बोर्ड ने उस नोटिस में।
नई दिल्लीः कुछ समय से सोशल मीडिया पर CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट/ महीने की जानकारी वाली पोस्ट सर्कुलेट हो रही है। जिसे लेकर बोर्ड ने एक नोटिस निकाला है।
यह भी पढ़ें |
CBSE 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
नोटिस में ये कहा लिखा गया है कि- छात्रों, शिक्षकों, स्कूलों और अभिभावकों को सचेत किया है कि बोर्ड की तरफ से एग्जाम की डेट्स या महीने की कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। नोटिस में बोर्ड ने कहा कि सर्कुलेट हो रही सूचना सही नहीं है और इससे स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों में घबराहट पैदा हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur CBSE Board Toppers: फतेहपुर के टॉपर्स ने सुनाई अपनी सफलता की कहानी, देखिये वीडियो
गुरुवार को नोटिस जारी करके कहा गया है कि- CBSE के संज्ञान में यह आया है कि दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षाओं और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेट की जानकारी कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और न्यूज़ पेपर्स में जारी की जा रहा है। चूंकि ये जानकारी सही नहीं है, इसलिए, यह छात्रों और अभिभावकों में घबराहट पैदा कर सकती है।