CDS Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों ने दी अंतिम विदाई, छलक उठी आंखें
सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके दिल्ली स्थित आवास लाया गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिये सैन्य अफसरों, गणमान्य लोगों सनेत आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: तमिलनाडु के कन्नुर में हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य सैन्य अफसरों समेत 13 लोगों को आज अंतिम विदाई दी जा रही है। सीडीएस जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके दिल्ली स्थित आवास लाया गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिये सैन्य अफसरों, गणमान्य लोगों सनेत आम लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
Delhi: Daughters of #CDSGeneralBipinRawat and Madhulika Rawat - Kritika and Tarini - pay their last respects to their parents#HelicopterCrash #TamilNaduChopperCrash pic.twitter.com/kJh4CKrnXq
यह भी पढ़ें | CDS बिपिन रावत के अंतिम दर्शन के लिये उमड़ रही भारी भीड़, नम आंखों से दी जा रही श्रद्धांजलि, घर पर रखा गया पार्थिव शरीर
— Dynamite News (@DynamiteNews_) December 10, 2021
अंतिम दर्शन के दौरान उस समय माहौल बेहद गमगीन हो गया, जब सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कृतिका और तारिनी ने श्रद्धांजलि दी। अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि देते वक्त कृतिका और तारिनी की आंखें छलक उठी और माहौल बेहद भावुक हो गया।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, कांग्रेस नेता हरीश सिंह रावत, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं, गणमान्य लोगों ने भी जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।
जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गया।. सुबह 11 से 12.30 बजे तक आम नागरिक रावत दंपति को श्रद्धांजलि अर्पित कर सकेंगे. इसके बाद दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक सैन्य अधिकारी श्रद्धांजलि देने आएंगे। फिर दोपहर 2 बजे उनके पार्थिव शव को दिल्ली कैंट बराड़ चौक अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा।