CDS Bipin Rawat Funeral: CDS बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, 17 तोपों की सलामी, बेटियों ने दी मुखाग्नि
सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत हेलीकाप्टर हादसे में जान गंवाने वाले सभी जवान अपने अंतिम सफर पर निकल चुके हैं। सभी का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
नई दिल्ली: सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सभी जवानों का अंतिम संस्कार आज पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें 17 तोपों से सलामी दी गई। उनके साथ ही उनकी पत्नी मधुलिका रावत को भी वरिष्ठ सैन्याधिकारियों द्वारा बरार स्कॉवयर पर अंतिम श्रद्धांजलि दी गई और सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
सीडीए जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई। CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी।
इससे पहले जनरल बिपिन रावत व मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर श्मशान भूमि परिसर ले जाया गया है। परिसर के अंदर भारत माता की जय के नारे लगाए जा रहे हैं। श्मशान परिसर पर जनरल रावत की बेटियां भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें |
Lata Mangeshkar Passes Away: अंतिम सफर पर निकलीं लता मंगेशकर, अंतिम विदाई के लिये उमड़ा जनसैलाब, गीतों में रहेंगी अमर
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचकर CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा अन्य सैन्य अधिकारियों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सुबह से ही सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा। उनके आधिकारिक निवास कामराज मार्ग पर लगातार गणमान्य लोगों ने अंतिम दर्शन किए। सीडीएस रावत को तीनों सेना प्रमुखों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके पार्थिव शरीर को गन कैरिएज पर रख कर उनकी अंतिम यात्रा अब बरार स्क्वायर पहुंच चुकी है। बरार स्क्वायर पर उन्हें 17 तोपों की सलामी दी जाएगी।
आज सुबह जनरल बिपिन रावत का पार्थिव शरीर शुक्रवार को बेस हॉस्पिटल से उनके आवास लाया गय, जहां सीजेआई एनवी रमन्ना, तीनों सेनाओं के प्रमुख, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियों कृतिका और तारिनी ने अपने माता-पिता को श्रद्धांजलि दी।