TVS Motor: टीवीएस मोटर की बिक्री में उछाल, जानिये अप्रैल में कितनी यूनिट बढ़ी बिक्री

डीएन ब्यूरो

देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टीवीएस मोटर की वाहन बिक्री में अप्रैल 2022 में 24 प्रतिशत फीसदी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

टीवीएस मोटर की बिक्री में बढ़ोत्तरी
टीवीएस मोटर की बिक्री में बढ़ोत्तरी


नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी की वाहन बिक्री अप्रैल 2022 में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,95,308 रही जबकि अप्रैल 2021 में कंपनी ने 2,38,983 वाहन बेचे थे। टीवीएस ने बताया कि कंपनी ने अप्रैल 2022 में 2,80,022 दोपहिया वाहन बेचे जो अप्रैल 2021 में बेचे गए 2,26,193 वाहनों से 24 प्रतिशत अधिक हैं। 

यह भी पढ़ें | स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया

टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को अप्रैल के महीने के बिक्री के आंकड़े जारी किए। टीवीएस की बिक्री अप्रैल 2021 में हुई 2,38,983 यूनिट से 24 प्रतिशत बढ़कर अप्रैल 2022 में 295,308 यूनिट हो गई। 

कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2021 में 2,26,193 यूनिट्स से बढ़कर अप्रैल 2022 में 2,80,022 यूनिट्स हो गई। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल 2021 में 1,31,386 यूनिट्स से बढ़कर अप्रैल 2022 में 1,80,533 यूनिट्स हो गई। 

यह भी पढ़ें | लखनऊ में दोपहिया वाहन चालकों के लिये नया फरमान.. हेलमेट नहीं तो पेट्रोल भी नहीं

कंपनी का कहना है कि सेमीकंडक्टर्स की आपूर्ति में कमी ने प्रीमियम दोपहिया वाहनों के उत्पादन और बिक्री को प्रभावित किया है। कंपनी का कहना है कि हम वैकल्पिक स्रोतों के साथ आक्रामक तरीके से काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द आपूर्ति में सुधार के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। हमारे नए उत्पादों को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और हम आशान्वित हैं कि सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार के बाद बिक्री फिर से रफ्तार पकड़ेगी।










संबंधित समाचार