Chamoli News: दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष! कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज; जानें क्या है पूरा मामला
चमोली में कुछ दिनों पूर्व बुधवार देर रात देवाल में दो पक्षों में आपसी झगड़े के कारण हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चमोली: कुछ दिनों पूर्व बुधवार देर रात देवाल में दो पक्षों में आपसी झगड़े के कारण हुई मारपीट, तथा गाड़ी में बैठाकर अपहरण के संबंध में वादी कमल दानू पुत्र केशर सिंह निवासी ग्राम हिमनी, देवाल (थराली) चमोली की तहरीर तथा मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर थाना थराली में समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। बुधवार देर रात्रि वादी कलम सिंह दानू के साथ मारपीट तथा अपहरण के मामले में थाना थराली में अभियोग पंजीयन कर अभियुक्त दयाल सिंह बिष्ट, महिपाल बिष्ट, तेजपाल रावत, जितेंद्र बिष्ट,कार्तिक बिष्ट,कमलेश पंत के खिलाफ पंजीकृत किया गया था, जिस सम्बन्ध में विवेचना उपनिरीक्षक सत्येंद्र बुटोला चौकी प्रभारी देवाल के द्वारा की जा रही है।
मुकदमें में उचित कार्यवाही नहीं होने से नाराज
आज सोमवार को विकासखंड देवाल के अन्तर्गत हिमनी गांव के ग्रामीणों ने अभी तक भी उन 6 लोगों पर हुए मुकदमें में उचित कार्यवाही नहीं होने पर तहसील थराली में धरना दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना हैं कि 6 मार्च से आज तक भी उन लोगों की गिरफ्तारी नहीं की गई हैं जिन्होंने कलम दानू के साथ मारपीट कर उसका अपहरण किया था, इसलिए हमारी यह मांग है कि तुरन्त कार्यवाही कर उन 6 लोगों की गिरफ्तारी की जाए। इस मामले में ग्रामीणों ने उपजिलधिकारी थराली के नाम एक पत्र भी दिया।
यह भी पढ़ें |
जाने.. मौत के बाद गंगा में क्यों विसर्जित की जाती हैं अस्थियां?
थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार को मिली जानकारी
डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार को जानकारी मिली कि हिमनी (देवाल) गांव के ग्रामीण तहसील थराली में धरने पर बैठे हैं,वह तुरंत तहसील थराली में पहुंचे और ग्रामीणों से वार्ता की। थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार ने ग्रामीणों से कहा कि इस संबंध में उचित कार्यवाही पुलिस से बात की गई है, इसलिए आपकी जो भी बात हो,आप पुलिस के समक्ष अपनी बात रखें और उचित साक्ष्य मिलने पर उक्त 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस सम्बन्ध में विवेचना उपनिरीक्षक सत्येंद्र बुटोला चौकी प्रभारी देवाल के द्वारा की जा रही है।
धरने में ये सभी लोग रहे मौजूद
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पति ने पहले दिखाई ब्लू फिल्म, फिर की ऐसी डिमांड, पत्नी के विरोध करने उठाया ऐसा कदम
थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि आपको कभी भी इस मामले के संबंध में जानकारी के लिए थाना थराली या चौकी देवाल में आ सकते हैं, आपको पूरी जानकारी दी जाएगी, उसके बाद ग्रामीणों ने अपना आज का धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर दान सिंह, आलम सिंह, पुष्कर सिंह, रणजीत दानू,कृपाल सिंह,पार सिंह, नरेन्द्र सिंह,कुन्दन सिंह,दिमती देवी,हरुली देवी, गीता देवी,नन्दी देवी, कुन्दन दानू, जशोदा देवी, दलवीर राम नैन