Haridwar: श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, भक्त हुए भाव विभोर

डीएन ब्यूरो

सोमवार को देश में कई धार्मिक स्थलों को भक्तों के लिए खोल दिया गया है। इस दौरान हरिद्वार में लॉक डाउन के बाद आज श्रद्धालु हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ विशेष..

हर की पौड़ी में मौजूद श्रद्धालु (फाइल फोटो)
हर की पौड़ी में मौजूद श्रद्धालु (फाइल फोटो)


हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में लॉकडाउन के बाद आज श्रद्धालु हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे हैं। इसके साथ ही हरिद्वार के कई प्रसिद्ध मंदिर भी आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। 

यह भी पढ़ें | Haridwar Mahakumbh: अगर आप कर रहे हैं हरिद्वार कुंभ जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान, भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनी गैरसैंण, राज्यपाल ने भी दी मंजूरी

इस दौरान भक्तों की सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया है। मंदिर में मौजूद भक्तों की पहले थर्मल स्कैनिंग की गई है, साथ ही सेनिटाइज भी कराया गया। इसके साथ ही मनसा देवी पर मंदिर प्रबंधक द्वारा पूरी तरह से सैनिटाइज कराया गया उसके बाद मां मनसा देवी की आरती की गई। गंगा स्नान और मठ मंदिरों के दर्शन कर श्रद्धालुओं की आंखो में खुशी की लहर दिखाई दी है।

यह भी पढ़ें | Haridwar Mahakumbh 2021: व्यवस्थाओं से नाराज साधुओं ने मेला अधिकारी पर किया हमला, कई जगहों पर लगी चोट

इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहा की आज गंगा स्नान करके उन्हें काफी खुशी मिली है। लॉकडाउन के कारण वो गंगा स्नान नहीं कर पाए थें। आज लंबे समय बाद मंदिरों के कपाट खुलने से उन्हें काफी खुशी मिली है। 










संबंधित समाचार