Champions Trophy 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, जानें कब खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

डीएन ब्यूरो

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत बनाम पाकिस्तान
भारत बनाम पाकिस्तान


दुबई: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 

ऐसे में अब  यह भी साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला किस मैदान पर और कब खेला जाएगा। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलेगी। 

19 फरवरी को खेला जाएगा पहला मुकाबला

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच कराची में 19 फरवरी को खेला जाएगा। जबकि भारत इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत और बांग्लादेश के बीच 20 फरवरी को मैच खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें | IND vs PAK: पाकिस्‍तान के खिलाफ क्या है Team India का Plan, Shubman Gill ने खोले राज

वही, भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से मुकाबला खेला जाएगा। 

भारत के मुकाबले

  • 20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत
  • 23 फरवरी - पाकिस्तान बनाम भारत
  • 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत

8 टीमों के बीच खेले जाएंगे मुकाबले

चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे। इन सभी टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। जहां भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप-ए में हैं। इन दोनों टीमों के अलावा इस ग्रुप में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें हैं। जबकि ग्रुप-बी में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड को रखा गया है। 

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी - साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

यह भी पढ़ें | ICC Champions Trophy: जानिए कहां होगी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला की लाइव स्ट्रीमिंग?

8 साल बाद खेला जाएगा टूर्नामेंट

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी का पिछला सीजन 2017 में खेला गया था, जब पाकिस्तान ने फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

चैम्पियंस ट्रॉफी का सफर

चैम्पियंस ट्रॉफी का पहला सीजन 1998 में हुआ था। तब से अब तक 8 सीजन हो चुके हैं।  भारत और ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 2-2 बार जीता है। भारतीय टीम ने पहली बार 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त रूप से यह खिताब जीता था। इसके बाद टीम ने एसएस धोनी की अगुआई में 2013 में दूसरी बार चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीता। इनके अलावा साउथ अफ्रीका (1998), न्यूजीलैंड (2000), वेस्टइंडीज (2004), ऑस्ट्रेलिया (2006, 2009) और पाकिस्तान (2017) ने इस तरह खिताब जीते हैं। 










संबंधित समाचार