India की जीत का जश्न हुआ हिंसक, Mahu से लेकर Hyderabad तक, कहीं आगजनी तो कहीं लाठीचार्ज
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद देश में जश्न मनाया गया, इसी बीच कई जगहों पर झड़पे हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नई दिल्ली: ICC Championship Trophy 2025 जीतने के बाद जहां देश में एक तरफ खुशी और उत्साह का माहौल था, वहीं देश के कुछ हिस्सों में माहौल तनावपूर्ण हो गया। मध्य प्रदेश के महू में भारत की जीत का जश्न मना रही भीड़ पर जमकर पथराव किया गया। वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद-करीमनगर और महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां बजाई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, मध्य प्रदेश में इंदौर के नजदीक महू में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के जश्न के दौरान 2 गुट आमने-सामने आ गए। घटना जामा मस्जिद के पास हुई, जहां जुलूस निकाल रहे लोगों का दूसरे पक्ष के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते झड़प पथराव में तब्दील हो गई और इलाके में अफरातफरी मच गई।
कहा जा कहा है कि जश्न मना रहा जुलूस जब मस्जिद के पास पहुंचा तो दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। जिसके बाद उपद्रवियों ने जश्न मना रहे लोगों पर पथराव शुरू कर दिया और कई लोग घायल हो गए। साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई और दो गाड़ियों और 2 दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें |
Fatehpur Cricket Tournament: रोमांचक फाइनल मुकाबले में किसने जीती खिताबी जंग, ये खिलाड़ी रहा चर्चा में
नागपुर में लाठीचार्ज
वहीं नागपुर में भारत की जीत के बाद जश्न मनाने के लिए लोग सड़कों पर उतर गए। इस दौरान भीड़ अनियंत्रित हो गई और लोगों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को सड़कों पर उतरना पड़ा। वहीं हैदराबाद में भी जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया गया।
सहारनपुर में सब-इंस्पेक्टर से भिड़े लोग
यह भी पढ़ें |
Ind vs NZ Final: फाइनल से पहले न्यूजीलैंड को लग सकता है झटका, मैट हेनरी हुए चोटिल
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के घंटाघर पर हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर तिरंगे के साथ जश्न मना रहे थे। इसी दौरान घंटाघर चौक पर भारी भीड़ की वजह से यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घंटाघर पर मौजूद पुलिस कर्मी ने भीड़ को हटाने की कोशिश की। इसी बीच वहां मौजूद एक सब-इंस्पेक्टर ने एक युवक के हाथ से तिरंगा झंडा छीन लिया और उसे फटकार लगाई. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर ने उसी तिरंगे झंडे को उल्टा पकड़ कर लोगों को हटाने की कोशिश की. झंडे को गलत तरीके से पकड़ने पर युवाओं की भीड़ भड़क उठी और सब-इंस्पेक्टर से भिड़ गई।
वहीं कहा जा सकता है कि भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जहां खुशी का माहौल था लेकिन कुछ जगहों पर हंगामे और हिंसा की घटनाएं ने माहौल को तनावपूर्ण कर दिया।