चंदौली: पुलिस ने 65 लाख रुपये की हेरोइन की बरामद, गिरफ्तार अपराधी ने किया बड़ा खुलासा
यूपी के चंदौली में पुलिस ने लाखों रुपये की हेरोइन बरामद कर एक तस्कर को पकड़ा है। तस्कर द्वारा किए गए खुलासे सुनकर चौंक गई पुलिस। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: जनपद की धानापुर पुलिस ने बुधवार को गुरैनी पंप कैनाल से एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 260 ग्राम हिरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी हेरोइन की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आसपास के जनपदों में लोगों को बेच देता था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार धानापुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रमेश यादव मय पुलिस टीम व एएनटीएफ गाजीपुर व ऑपरेशनल यूनिट वाराणसी की संयुक्त टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति हेरोइन लेकर गुरैनी पंप कैनाल के पास बैठा है, जो किसी को बेचने वाला है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शिवमुनि यादव यादव निवासी ग्राम भैदपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 50 वर्ष के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: चंदौली में लाखों रुपए की अवैध शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से 260 ग्राम हेरोइन पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत ₹65 लाख रुपए बताई जा रही है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने तस्कर को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह बिहार तथा झारखंड प्रांत से हेरोइन खरीदकर छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर आसपास के जनपदों व गांव में बेचता है, बताया कि इस कार्य को वह कई वर्षों से कर रहा है।
यह भी पढ़ें |
Crime News: मिजोरम में 1.31 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार