Crime In Haryana: रिश्वत के आरोप में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन गिरफ्तार
हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने पुलिस विभाग के एक उप निरीक्षक(एसआई), एक सहायक उप निरीक्षक(एएसआई) और चकबंदी कार्यालय के एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
चंडीगढ़: हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने पुलिस विभाग के एक उप निरीक्षक(एसआई), एक सहायक उप निरीक्षक(एएसआई) और चकबंदी कार्यालय के एक लिपिक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में एचसीएस अधिकारी समेत दो गिरफ्तार
ब्यूरो के प्रवक्ता ने शुक्रवार को यहां बताया कि पहले मामले में ब्यूरो की टीम ने प्राथमिकी से नाम हटाने के एवज में शिकायतकर्ता से 80 हजार रुपये रिश्वत मांगने के आरोप में कुंजपुरा थाना प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह और इसी थाने के एएसआई राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें |
हड़ताली लिपिकों को लेकर ये सरकार बनायेगी नया नियम, ये सिद्धांत होगा लागू
इस सम्बंध में थाने के एक अन्य एसआई राजेंद्र पर भी मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार है। (वार्ता)