Red Fort Violence: लालकिले पर बवाल के बाद किसान आंदोलन का होगा क्या? क्या जारी रहेगा आंदोलन?

डीएन ब्यूरो

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह हंगामा हुआ, उसके बाद किसान आंदोलन के भविष्य पर सवाल खड़े हो गये हैं। लोग पूछ रहे हैं कि क्या आंदोलन अभी भी चलेगा? देखें तस्वीरें डाइनामाइट न्यूज़ पर

किसान आंदोलन पर भी सवाल

गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान ट्रैक्टर रैली में हुए हंगामे ने दो महीने से चल रहे किसान आंदोलन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। इतने समय से चल रहे किसान आंदोलन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल होने लगे हैं।

दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर जो हिंसा हुई अब उसको लेकर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

15 एफआईआर दर्ज की

दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने अबतक कुल 15 एफआईआर दर्ज कर ली हैं। जैसे-जैसे मामले सामने आ रहे हैं, शिकायतें मिल रही हैं और भी एफआईआर दर्ज की जाएंगी।

प्रदर्शनकारियों को पुलिस तलाश रही है

दिल्ली के कई इलाकों में तांडव करने वाले प्रदर्शनकारियों को पुलिस तलाश रही है। इस दौरान एक गैगंस्टर का नाम भी सामने आया है।

सीसीटीवी कैमरों की फुटेज

दिल्ली पुलिस अब जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में जुटी है।

स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है

लालकिले, नांगलोई, मुकरबा चौक, सेंट्रल दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने के लिए स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है।

सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर पुलिस की नजरें

पुलिस पर हमला करने वालों, लालकिले पर चढ़ने वालों, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर पुलिस की नजरें हैं।








संबंधित समाचार