Chardham Yatra 2024: हरिद्वार और ऋषिकेश में चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए क्‍या है हर दिन का कोटा

डीएन ब्यूरो

देवभूमि उतराखण्ड में चार धामों में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर शनिवार यानि 1 जून से हरिद्वार और ऋषिकेश से 1500-1500 श्रद्धालुओं के ऑफलाइन पंजीकरण जारी है।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
चारधाम के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू


हरिद्वार: देवभूमि उतराखंड में चारधाम यात्रा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 10 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुल गए हैं। चारधाम यात्रा में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर राज्य सरकार की ओर से महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। गढ़वाल आयुक्त श्री विनय शंकर पांडेय और आईजी गढ़वाल के स्थलीय निरीक्षण और संबंधित जिलाधिकारियों से वार्ता के उपरांत यह निर्णय लिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार शनिवार यानि 1 जून से हरिद्वार और ऋषिकेश से 1500-1500 श्रद्धालुओं के ऑफलाइन पंजीकरण किए जाएंगे। इसके बाद यात्रियों को आगे भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें | Haridwar Mahakumbh: अगर आप कर रहे हैं हरिद्वार कुंभ जानें की तैयारी तो इन बातों का रखें ध्यान, भीड़ के लिए ट्रैफिक प्लान जारी

गौरतलब है कि चार धामों में उमड़ी अप्रत्याशित भीड़ के मद्देनजर ऑफ लाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गई थी, जबकि ऑनलाइन पंजीकरण जारी हैं। इस बीच अब सरकार ने ऑफलाइन पंजीकरण को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। शनिवार से हरिद्वार और ऋषिकेश से क्रमशः 1500-1500 पंजीकरण किए जाएंगे।

बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा के पहले 10 दिन में 3 लाख 19 हजार श्रद्धालु पहुंचे हैं।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: यूपी में भीषण सड़क हादसा, हरिद्वार से लौट रहे 10 तीर्थ यात्रियों की मौत, 7 घायल

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को एक वर्चुअल बैठक के दौरान केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को चार धाम यात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि  पिछले वर्ष की तुलना में यात्रियों की संख्या में यमुनोत्री में 127 फीसदी, केदारनाथ में 156 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।










संबंधित समाचार