Chardham Yatra: गंगोत्री धाम में पुलिस के वनवे-गेटवे सिस्टम का भारी विरोध, व्यापारियों ने बंद की दुकानें

डीएन ब्यूरो

गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में व्यापारियों में पुलिस के वनवे-गेटवे सिस्टम के खिलाफ भारी आक्रोश है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

वनवे-गेटवे सिस्टम के खिलाफ भारी आक्रोश
वनवे-गेटवे सिस्टम के खिलाफ भारी आक्रोश


उत्तराखंड़: गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव गंगनानी में व्यापारियों में पुलिस के वनवे-गेटवे सिस्टम के खिलाफ भारी आक्रोश है। गंगनानी के व्यापारियों ने शुक्रवार को गेटवे सिस्टम के खिलाफ अपनी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें | सीतापुर में पुलिस ने 20 हजार के इनामी कुख्यात लुटरे को किया गिरफ्तार, अनोखे अंदाज में ज्वैलर्स के साथ की थी लूट

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार व्यापारियों का कहना है कि गंगोत्री धाम जाने वाला यात्री गंगनानी के गर्मकुण्ड में स्नान कर अपनी यात्रा पर आगे बढ़ता है, लेकिन इस वर्ष पुलिस के गेटवे सिस्टम के कारण गंगनानी में एक भी वाहन नहीं रुक रहा है।

यह भी पढ़ें | Kidnapping in UP: यूपी में फिर सनसनी, एक करोड़ की फिरौती के चलते बागपत के व्यापारी का अपहरण

इस वजह से गंगनानी के व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने बैंक और अन्य जगहों से लोन-उधार लेकर दुकानें खोली हैं। ऐसे में अगर गंगनानी में यात्री नहीं रुकता तो उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।










संबंधित समाचार