बेंगलुरु में केमिकल ‘बर्फबारी’ हो रही है, पढ़िए क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

एक तरफ जहां बारिश के बाद से बेंगलुरु के लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन दूसरी तरफ एक नई मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है पढ़िए क्या है पूरा मामला..

सड़क पर  केमिकल के झाग
सड़क पर केमिकल के झाग


बेंगलुरु: यहां भले ही लोगों को बारिश के बाद राहत मिली हो लेकिन इसी ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया हैं। भारी बारिश के चलते शहर के वर्थूर तालाब में जहरीले कैमिकल के झाग निकलकर हवा में उड़ रहे हैं जिसके कारण सड़क पर राहगीरों को इन जहरीले कैमिकल झाग से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


बताया जा रहा है कि इस झाग में खतरनाक केमिकल है जो लोगों की स्किन को नुकसान पहुंचाता है। झील में गिर रहे सीवेज और जहरीले पदार्थों के कारण आस-पास के लोग काफी परेशान हैं। लोगों का कहना है कि ये शरीर के लिए हानिकारक है और इसकी चपेट में आने से शरीर में खुजली और इंफेक्शन होने लगता है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जलजमाव और कीचड़ भरी सड़कों ने बढ़ाई जनता की परेशानी, जिम्मेदारों ने फेरा मुंह, देखिये VIDEO

 

बारिश और तूफान के साथ एक बार फिर शहर में लौटे इस जहरीले झाग ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी की। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार सक्षम अधिकारियों से शिकायत की है बावजूद इसके तमाम एजेंसियों ने केवल जांच की खानापूर्ति की और जिम्मेदारियों को एक-दूसरे के सिर पर मढ़ दिया

यह भी पढ़ें | यूपी में भारी बारिश ने खोली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की पोल, सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में तब्दील, कई गाड़ियां गिरीं

 










संबंधित समाचार