यूपी में भारी बारिश ने खोली पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की पोल, सड़क 15 फीट गहरे गड्ढे में तब्दील, कई गाड़ियां गिरीं
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बीच सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की सड़क धंसने से 15 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया है। इस गड्ढे में कई गाड़ियां गिर गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ/सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की पोल खोल दी है। लगभग साढ़े बाइस हजार करोड़ की लगात से हाल में बने पूर्वांचल एक्सप्रेस की सड़क सुल्तानपुर में हलियापुर के पास अचानक धंस गई। सड़क पर लगभग 15 फ़ीट गहरा गड्ढा हो गया। इस गड्ढ़े में गिरकर कई गाड़िय़ों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आने की खबर हैं।
यूपी की राजधानी लखनऊ से गाजीपुर को जोड़ने वाला पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दो दिन से हो रही भीषण बरसात में धंस गया। देर रात सड़क बैठने से करीब 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया। एक्सप्रेस-वे से गुजर रही एक कार के क्षतिग्रस्त होने की खबर है।
यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में 8 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी, जानिये मौसम का ये ताजा अपडेट
यह भी पढ़ें |
वादे के मुताबिक यूपी में अभी तक नहीं भर पाए सड़कों के गड्ढे
सड़क धंसने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने रातों-रात गड्ढ़े को ठीक भी कर दिया है।
इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने लिखा है कि ‘हाल-फिलहाल ही बना ‘पूर्वांचल एक्सप्रेस वे' अभी दो बरसात भी नहीं देख पाया कि टूटकर धंस गया।
यह भी पढ़ें: यूपी समेत इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिये IMD की ये चेतावनी
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
हलियापुर थाना क्षेत्र के पास इस पर लगभग 15 फुट गहरा गड्ढा हो गया है, जिस कारण कई वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना मिल रही है’। सरकार के भ्रष्टाचार का इससे बड़ा साक्ष्य क्या होगा?
बता दें कि 22 हजार करोड़ रुपये की लागत से बने 340 KM लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण 16 नवंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुल्तानपुर में कूरेभार के अरवल कीरी स्थित एयर स्ट्रिप से किया था।