Chhath Puja: ट्रेनों की नहीं मिल रही टिकट, छठ पूजा के लिए हर कोई जाना चाहता घर, देखिये नई दिल्ली स्टेशन पर लोगों की जद्दोजहद
छठ पूजा का पर्व करीब आ गया है। देश भर के लोग छठ पूजा के लिए अपने गांव-घर जाने को आतुर है। लेकिन ट्रेनों की टिकट प्रवासियों के मार्ग में बडी बाधा बन रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में जानिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का हाल
नई दिल्ली: हर भारतीय अपने त्योहारों को अक्सर अपने घर-गांव जाकर परिजनों के साथ इसे मनाना चाहता है। दशहरे-दिवाली से इसका सिलसिला शुरू हो चुका है। अब छठ पूजा करीब है और हर कोई छठ पूजा में शामिल होने के लिए अपने घर-गांव का रूख कर रहा है। लेकिन ट्रेनों की टिकट न मिलना उनकी राह में बड़ी बाधा बन रही है। लेकिन फिर भी लोग जैसे-तैसे अपनों के बीच पहुंचना चाहते हैं और इसके लिये नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
छठ पूजा में लोगों के घर जाने की जद्दोजहद को जानने के लिए डाइनामाइट न्यूज़ टीम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची और लोगों से उनके अनुभवों को जानने की कोशिश की।
नई दिल्ली रेवले स्टेशन पर छठ पूजा के लिये घर जाने वाले लोगों के लिए रेलवे द्वारा अलग से काउंटर भी बनाए गये हैं। रेलवे द्वारा छठ पूजा के लिये अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन भी किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
छठ पूजा के लिए अपने घर जाने और रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले लोगों में सबसे ज्यादा संख्या बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड आदि राज्यों के लोगों की है। दिवाली की अपेक्षा उनकी संख्या काफी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में कई लोगों ने बताया कि वे छठ पूजा पर हाल में घर पहुंचना चाहते हैं। लोगों में भारी आतुरता है। लेकिन ट्रेनों की टिकटें न मिलने से कई लोग मायूस है।
टिकट न मिलने से मायूस लोगों ने कहा कि ट्रेनों में जैसे-तैसे जुगाड़ करके वे हर हाल में घर जाना चाते हैं। इसके लिये कई लोग लंबी दूरी का सफर होने के बावजूद भी सीट शेयरिंग समेत सामान्य श्रेणी में यात्रा करने से कोई परहेज नहीं कर रहे हैं।