छत्तीसगढ़: वोटिंग से पहले हथियार समेत 4 नक्सलियों को जवानों ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर मेंं जवानों ने चार नक्सलियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर मेंं गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने से पहले जवानों ने चार नक्सलियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि ये नक्सली किसी बड़े वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे जब उन्हें पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें |
बीजापुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में बरामद किया विस्फोटक
पकड़े गए नक्सली माड़ डिवीजन के सदस्य हैं। वोंटिंग शुरू होने से पहले सुरक्षाबल के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान उन्होंने बेंद्रे इलाके में संदिग्ध गतिविधियां देख नक्सलियों को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें |
Chhattisgarh: संदिग्ध नक्सलियों ने पुलिसकर्मी की हत्या की
नक्सल प्रभावित होने के कारण यहां के यहां मतदान केंद्रों और उसके आस-पास भी विशेष तौर पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। यहां के दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा।