IED Blast: नक्सलियों की कायराना हरकत, भीषण आईईडी ब्लास्ट में इस तरह बाल-बाल बचे BSF के जवान

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान घायल
आईईडी ब्लास्ट में बीएसएफ के दो जवान घायल


कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में मंगलवार सुबह नक्सलियों द्वारा लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) में विस्फोट होने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना कांकेर से करीब 120 किलोमीटर दूर कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलपरस गांव में हुई, जब बीएसएफ की एक टीम सड़क सुरक्षा अभियान पर निकली थी।

यह भी पढ़ें | आदमखोर बाघ ने दो लोगों को बनाया अपना निवाला, एक बाल-बाल बचा

उन्होंने बताया कि घायल जवानों को कोयलीबेड़ा में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके में तलाश अभियान जारी है।

सोमवार को बीजापुर जिले में एक प्रेशर बम विस्फोट में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) का सहायक प्लाटून कमांडर शहीद हो गया था।

यह भी पढ़ें | Suicide: पश्चिम बंगाल के BSF जवान ने छत्तीसगढ़ में की आत्महत्या, सर्विस रायफल खुद को मारी गोली, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार