Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़, पुलिस ने मार गिराये 14 नक्सली
छत्तीसगढ़ पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ मुठभेड़ में चौदह नक्सली मारे गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सोमवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर मुठभेड़ में चौदह नक्सलियों को ढेर कर दिया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ अभी भी जारी है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सली समूह का एक सदस्य भी मारा गया, जिसके सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था।
यह भी पढ़ें |
जौनपुर में गौ-तस्करों के साथ पुलिस मुठभेड़, पैर में लगी गोली, दूसरा फरार
इससे पहले 17 जनवरी को, छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट करने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान घायल हो गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ की यह घटना मंगलवार सुबह उस समय हुई, जब बीएसएफ की एक रोड ओपनिंग पार्टी कैंप गरपा और गरपा गांव के बीच तैनात की जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर
घटना की पुष्टि नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने की है और कहा कि विस्तृत जानकारी अधिकारियों द्वारा दिन में बाद में साझा की जाएगी।