छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में नक्सली कमांडर के एक लाख रुपये बरामद, तीन गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो-दो हजार रुपये मूल्य के पचास नोट (एक लाख रुपये) बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये रुपये कथित तौर पर एक नक्सली कमांडर के थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नक्सली (फाइल)
नक्सली (फाइल)


दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में दो-दो हजार रुपये मूल्य के पचास नोट (एक लाख रुपये) बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। ये रुपये कथित तौर पर एक नक्सली कमांडर के थे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ (अबूझमाड़ क्षेत्र) के माओवादी कमांडर मल्लेश ने अपने कुछ समर्थकों को दंतेवाड़ा के गीदम इलाके में मोटरसाइकिल और अन्य सामान्य खरीदने के लिये भेजा था।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने बीआरओ चेक करली के पास गीदम-बीजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जांच चौकियां स्थापित कीं और शनिवार को मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोका।

यह भी पढ़ें | Naxalite Arrest in kanker: कांकेर के आमाबेड़ा से दो नक्सली गिरफ्तार,हथियार बरामद

अधिकारी ने बताया कि तीनों जांच चौकी पर नहीं रुके और वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक पत्र और दो-दो हजार रुपये के 50 नोट बरामद किये हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ लोक सुरक्षा अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चार नक्सली गिरफ्तार

 










संबंधित समाचार