दंतेवाड़ाः नक्सलियों ने CISF की बस को उड़ाया, एक जवान शहीद.. 3 ग्रामीणों की मौत
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। इस बार नक्सलियों ने CISF की बस को उड़ाया है। दंतेवाड़ा के बचेली स्थित एनएमडीसी के आकाश नगर में नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला
दंतेवाड़ाः छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की बर्बता जारी है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर यहां नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने आज CISF की एक मिनी बस को धमाके में उड़ा दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है वहीं तीन स्थानीय लोगों की धमाके में मारे जाने की सूचना है।
यह भी पढ़ेंः दंतेवाड़ा हमले पर नक्सलियों ने लिखा पत्र..कहा-पत्रकार हमारे दुश्मन नहीं दोस्त
दंतेवाड़ा के बचेली स्थित एनएमडीसी के आकाश नगर में नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। बचेली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से अफरा-तफरी मच गई है। CISF की इस बस में तब 7 जवान सवार थे। एंटी नक्सल ऑपरेशन के स्पेशल डीजी डीएम अवस्थी ने नक्सलियों के इस हमले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ेंः दूरदर्शन के कैमरामैन की मौत से उठे सवाल, दो महीने में तीन बड़े हादसे, जिम्मेदार मौन
यह भी पढ़ें |
नक्सल विस्फोट में एक गांव ने खोया दो बेटों को, एक की होने वाली थी जल्दी ही शादी
Chhattisgarh: 2 Central Industrial Security Force (CISF) personnel have been injured in an IED blast near turning no. 6 under Bacheli police station limits in Dantewada district.
— ANI (@ANI) November 8, 2018
यहां आकाश नगर से बचेल के लिये सीआईएसएफ के जवान सब्जी खरीदने के लिये जा रहे थे कि तभी पहाड़ी इलाके के मोड़ के पास पहले से ही नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट की तैयारी कर रखी थी। जैसे ही CISF की बस यहां पर पहुंची तो तभी बड़ी तेज ब्लास्ट हो गया, जिससे बस में आग लग गई। जिस तरह से बस के परखच्चे उड़े हैं उससे यह आशंका जताई जा रही है कि मौतों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
Visuals from Chhattisgarh: 3 civilians and 1 CISF personnel died in the incident where naxals triggered a blast on a bus near Bacheli in Dantewada. Visuals from the hospital. pic.twitter.com/lRMjW26aSw
— ANI (@ANI) November 8, 2018
बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ की इस बस में जवानों के अलावा स्थानीय लोग भी सवार होकर जा रहे थे। घटना की सूचना के बाद तुरंत दो घायल जवानों को बचेली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इससे पहले भी बीते 30 अक्टूबर को दंतेवाड़ा के आरनपुर में नक्लियों ने सुरक्षा बलों को के जवानों को निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें |
नहीं रुक रहे नक्सली हमले, दो पुलिसकर्मी शहीद, छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में पुलिस दल पर धोखे से हमला
इस घटना में नक्सलियों ने सिर्फ जवानों को नहीं बल्कि चुनाव की कवरेज के लिये जवानों के साथ बस में सवार दूरदर्शन की टीम को भी नक्सलियों ने निशाना बनाया था। इस हमले में डीडी न्यूज के एक कैमरापर्सन शहीद हो गये थे।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, दूरदर्शन के शहीद कैमरामैन को किया याद
नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी में जवानों की गाड़ी फंस गई, जब तक जवान कुछ समझ पाते तभी ब्लास्ट हो गया और इसमें एक जवान शहीद हो गया दो घायल हो गये हैं। हमले में तीन स्थानीय लोगों की भी जान चली गई है। घायलों का इलाज फिलहाल पास स्थित अस्पताल में किया जा रहा है जहां यहां भी कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है।