छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : दूसरे फेज की 72 सीटों पर वोटिंग जारी

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान शुरू हो गया है, इस चरण में राज्य की 72 सीटों पर वोटिंग होगी। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

वोटिंग के लिये लाइन में लगे मतदाता
वोटिंग के लिये लाइन में लगे मतदाता


छत्तीसगढ़:छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018  के दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में राज्य की 72 सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे व अंतिम चरण में कुल 1079 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 119 महिलाएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान जारी 

 

मंगलवार को दूसरे चरण के लिए 19 जिलों की 72 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी सीटों पर मतदान का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान खत्म, 70% हुई वोटिंग

यह भी पढ़ें | Assembly Elections 2021 Voting : बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में वोटिंग जारी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दूसरे चरण में 1,53,85,983 मतदाता 1079 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। रायपुर नगर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 46 उम्मीदवार और बिंद्रानवागढ़ में सबसे कम 6 उम्मीदवार हैं। छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है।

 

त्रिकोणीय मुकाबला
इससे पहले राज्य में हुए चुनावों में भाजपा और कांग्रेस ही आमने सामने रहती थीं। लेकिन इस बार के चुनाव में जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन कर चुनाव लड़ने से कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः इन मतदान केंद्रों में EVM में आई खराबी..वोटरों की लगी लंबी लाइन

पहले चरण में  76 फीसदी वोटिंग हुई

छत्तीसगढ़ में पहले चरण में राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के सात जिले और राजनांदगांव जिले की 18 सीटों के लिए इस महीने की 12 तारीख को मतदान हुआ था। इस दौरान इस क्षेत्र के 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था।11 दिसंबर को मतों की गिनती की जाएगी।

 










संबंधित समाचार