छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 18 सीटों के लिए मतदान खत्म, 70% हुई वोटिंग

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर बंपर वोटिंग हुई है। इस दौरान नक्सलियों ने मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की लेकिन सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाई और पहले चरण का चुनाव शांतीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कहां कितने पड़े वोट

पोलिंग बूथ के बाहर लगी लाइनें
पोलिंग बूथ के बाहर लगी लाइनें


छत्तीसगढ़: विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। पहले चरण के तहत छत्तीसगढ़ की 18 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।
सुबह एक बजे तक सभी 18 विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक  56.58 फीसदी मतदान हुआ है।  मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी कतारें देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहले चरण का मतदान जारी

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावः इन मतदान केंद्रों में EVM में आई खराबी..वोटरों की लगी लंबी लाइन

 

सुबह 9 बजे तक बीजापुर में 2.41 प्रतिशत,  नाराय़मपुर में 4.36, अंतागढ़ में 8.3, भानुप्रतापपुर में 9, कांकेर में 10, दंतेवाड़ा में 11, बस्तर में 7, खैरागढ़ में 13, मोहलामानपुर में 18, कोंडागांव में 16, कोंटा में 7, केशकाल में 14 प्रतिशत मतदान हुआ है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में चिंतागुफा पोलिंग बूथ पर व्हील चेयर के जरिए वोट डालने पहुंचा दिव्यांग युवक, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है मतदान।

यह भी पढ़ें | छत्तीसगढ़ में फिर नक्सली हमला.. IED ब्लास्ट में 4 BSF जवान समेत 6 घायल

छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण की, 10 सीटों पर आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ वहीं आठ सीटों पर एक घंटे बाद, आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ। 










संबंधित समाचार