चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री अफसरों के लिए ‘योग और मनोरंजन हॉल’ का किया उद्घाटन

डीएन ब्यूरो

भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत के अतिरिक्त इमारत परिसर में उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए नवनिर्मित ‘योग और मनोरंजन हॉल’ का उद्घाटन किया।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़


नयी दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ ने बृहस्पतिवार को शीर्ष अदालत के अतिरिक्त इमारत परिसर में उच्चतम न्यायालय रजिस्ट्री के अधिकारियों के लिए नवनिर्मित ‘योग और मनोरंजन हॉल’ का उद्घाटन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने फीता काटकर हॉल का उद्घाटन किया और न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी, न्यायमूर्ति पी.एस.नरसिम्हा व अन्य न्यायाधीशों के साथ कैरम बोर्ड खेला।

यह भी पढ़ें | प्रधान न्यायाधीश ने उच्चतम न्यायालय परिसर में दिव्यांगजन कैफे का उद्घाटन किया

न्यायमूर्ति रस्तोगी ने टेबल टेनिस भी खेला।

शीर्ष अदालत ने एक परिपत्र जारी कर बताया कि ‘योग और मनोरंजन हॉल’ अतिरिक्त इमारत परिसर के ए और बी ब्लॉक के बीच बने लॉबी के चौथे तल पर रजिस्ट्री के अधिकारियों/कर्मचारियों के लिए स्थापित किया गया है और यह रजिस्ट्री के सभी कार्य दिवसों में खुला रहेगा।

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

परिपत्र के अनुसार यह हॉल सोमवार से शनिवार तक रोजाना तीन सत्रों, पहला सुबह सात बजकर 45 मिनट से आठ बजकर 45 मिनट तक, दूसरा सुबह आठ बजकर 45 से नौ बजकर 45 मिनट तक खुला रहेगा। वहीं, तीसरा सत्र सोमवार से शुक्रवार शाम पांच बजकर 15 मिनट से छह बजकर 15 मिनट तक और शनिवार को दोपहर एक बजकर 15 मिनट से दो बजकर 15 मिनट के बीच होगा।

 










संबंधित समाचार