फतेहपुर जिले में डाइनामाइट न्यूज के ब्यूरो कार्यालय का हुआ भव्य उद्घाटन
देश के लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज अपनी सफलता के स्वर्णिम सफर पर लगातार अग्रसर है। इसी क्रम में एक और जिले फतेहपुर में डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय का शानदार शुभारंभ तमाम दिग्गजों की मौजूदगी में हुआ। पूरी खबर
फतेहपुर: देश का लोकप्रिय ऑनलाइन न्यूज़ चैनल डाइनामाइट न्यूज नित नई सफलता के स्वर्णिम सफर पर लगातार आगे बढ़ रहा है। उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में डाइनामाइट न्यूज़ को पढ़ने और चाहने वालों की संख्या में भी अविराम इजाफा हो रहा है।
इसी कड़ी में डाइनामाइट न्यूज़ ने शुक्रवार को अपने विशिष्ट लक्ष्यों के साथ उत्तर प्रदेश में सफल शुरुआत की।
उत्तर प्रदेश में पतित पावनी गंगा और यमुना नदी के मध्य बसे ऐतिहासिक फतेहपुर जनपद में शुक्रवार को डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय का भव्य और दिव्य उद्घाटन तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में किया गया।
देश के वरिष्ठ पत्रकार और डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश की उपस्थिति और फतेहपुर जिले के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ‘हॉल नंबर-10, नवीन मार्केट, पत्थर कटा चौराहा, फतेहपुर’ में फीता काटकर डाइनामाइट न्यूज़ के ब्यूरो कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते फुंक गया करोड़ों रुपये का ट्रांसफॉर्मर, बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान
उद्घाटन के बाद शहर के दीप गार्डन मैरिज हॉल में "वर्तमान समय में पत्रकारों के समक्ष चुनौतियां" विषय पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किये।
इससे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया।
श्री आकाश ने बतौर मुख्य अतिथि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डाइनामाइट न्यूज़ की स्थापना और इसके 9 वर्षों के संघर्ष के साथ स्वर्णिम सफर के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली से संचालित होने वाला अंग्रेजी और हिंदी भाषा का ऑनलाइन चैनल डाइनामाइट न्यूज़ बेहद कम समय में देश का सबसे लोकप्रिय और अग्रणी ऑनलाइन न्यूज़ चैनल बना है, जिसका श्रेय डाइनामाइट न्यूज़ के लाखों पाठकों को जाता है।
उन्होंने कहा कि डाइनामाइट न्यूज़ पिछले 9 वर्षों से पूरी निष्पक्षता, विश्वसनीयता और जिम्मेदारी के साथ खबरों के प्रकाशन व प्रसारण के कारण पाठकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरा है। इसने कई नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। डाइनामाइट न्यूज खबरों के प्रकाशन के साथ ही जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस पहल करता है और डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रकाशित होने वाली खबरों का दिल्ली से लेकर लखनऊ में वरिष्ठ अफसरों द्वारा संज्ञान लिया जाता है और उस पर त्वरित कार्यवाही होती है।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर : पुलिस ने लाखों रुपये की लूट का किया खुलासा, सरिया लूटकांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ के समाचार संपादक सुभाष रतूड़ी ने कहा कि डाइनामाइट न्यूज के स्थापना के समय से फतेहपुर जनपद से हमारा मधुर और मजबूत रिश्ता रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ ने फतेहपुर जिले की कई खबरों को बेहद निर्भीकता के साथ प्रकाशित किया, जिनका यहां व्यापक असर देखने को मिला। डाइनामाइट न्यूज़ के फतेहपुर जिला प्रभारी अभिषेक श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन राहुल त्रिवेदी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर फतेहपुर सदर के विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, वरिष्ठ पत्रकार अमरजीत सिंह, संतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी राजू सिंह, सुजान सिंह, किसान नेता बबलू कालिया, संजय श्रीवास्तव, पंकज पांडे, संदीप केसरवानी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।