देखिये VIDEO: एमपी पुलिस की क्रूर करतूत, गरीब परिवार पर टूटा खाकी का कहर, जमकर बरसाई लाठियां

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश पुलिस का एक क्रूर चेहरे सामने आया है। दर्जनों पुलिस वालों ने गरीबों को घेरकर जिस तरह लाठियां बरसाईं वह हैरान करने वाला है। पूरी खबर..

गरीब परिवार को पीटती पुलिस
गरीब परिवार को पीटती पुलिस


भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिस का एक क्रूर चेहरे सामने आया है। दर्जनों पुलिस वालों ने मिलकर और घेरकर गरीब परिवार पर जिस तरह लाठियां बरसाईं, वह हैरान करने वाला है। पुलिस की पिटाई का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान में मामले में कार्रवाई करते हुए गुना के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है। साथ ही मामले के जांच के आदेश दिये गये हैं।

पुलिस द्वारा गरीब परिवार की पिटाई का यह मामला गुना जिले के कैंट क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और प्रशासन की टीम  सरकारी जमीन से कब्जा हटाने गयी थी।  दलित पति-पत्नी ने भूमि पर खड़ी फसल को कटने देने तक का मांगा था। इस मामले पर विवाद बढने के बाद पुलिस ने गरीब परिवार पर जमकर लाठियां बरसाई। 

यह भी पढ़ें | Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई

पुलिस की पिटाई के दौरान गरीब महिला के कपड़े फट गये  और बताया जाता है कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। लेकिन इसके बाद भी पुलिस वालों का दिल नहीं पसीजा। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि एक तरफ पुलिस पति-पत्नी को पीट रही है तो दूसरी ओर उनके बच्चे रो रहे हैं और अपने मां-बाप को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस का यह क्रूरतम चेहरा देखकर हर कोई हैरान है।

बुधवार को वायरल हुए इस वीडियो पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए अब गुना के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें | भाजपा संसदीय बोर्ड का बड़ा फैसला, चुनाव समिति से बाहर हुए गडकरी और शिवराज

इस वीडियो के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर हमला कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा लिये गये एक्शन को विपक्षी दल फौरी कार्रवाई करार दे रहे हैं। 
 










संबंधित समाचार