कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा 4.8 करोड़ कैश जब्‍त, BJP उम्‍मीदवार सुधाकर के खिलाफ FIR दर्ज

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा की एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) ने 4.8 करोड़ रुपये नकदी जब्त किए है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


नई दिल्‍ली: कर्नाटक के चिक्कबल्लापुरा की एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलांस टीम) ने 4.8 करोड़ रुपये  नकदी जब्त किए है। चिक्कबल्लापुरा निर्वाचन क्षेत्र की एसएसटी टीम ने भाजपा उम्मीदवार के. सुधाकर के खिलाफ 25 अप्रैल को मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें | कुमारस्‍वामी का इस्‍तीफे से इनकार, बागी विधायकों के वापस लौट आने का जताया भरोसा

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एफआईआर क्रमांक 0355/2024 में भाजपा उम्‍मीदवार के खिलाफ आरपी एक्‍ट के सेक्‍शन 123 और आईपीसी के सेक्‍शन 171 (B,C,E,F) के तहत रिश्‍वतखोरी और चुनाव पर अनु‍चित प्रभाव डालने का केस दर्ज किया गया है। आज देश में दूसरे चरण के तहत 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं, कर्नाटक में भी बेंगलुरु समेत कुछ सीटों पर वोटिंग जारी है।

यह भी पढ़ें | कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बने येदियुरप्‍पा ने विधानसौदा में साबित किया बहुमत










संबंधित समाचार