प्रधानाचार्या के विदाई समारोह में भावुक हो गए बच्चे, उपहार देकर लिया ये बड़ा संकल्प
महराजगंज जनपद के रामाधार कन्या जूनियर हाईस्कूल में वर्ष 1985 से कार्यरत रही प्रधानाचार्या सेवानिवृत हुईं। विदाई समारोह में भावुक बच्चों ने प्रिसिंपल को उपहार भेंट किए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: जनपद के रामाधार कन्या जूनियर हाईस्कूल, गौशाला पर वर्ष 1985 से कार्यरत प्रधानाचार्य सुधाबाला सिंह शनिवार को सेवानिवृत हुईं। इस अवसर पर शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों ने विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
प्रधानाचार्य से जुदा होने पर बच्चे भावुक हो गए। बच्चों ने उपहार देकर विदा किया।
लिया संकल्प
विद्यालय के बच्चों ने विदाई समारोह में प्रधानाचार्या द्वारा बताए गए अनुशासन के पाठ को जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें |
महाराजगंज: निचलौल ब्लॉक में एडीओ कोआपरेटिव सेवानिवृत, विदाई समारोह
बच्चों ने कहा कि सफल जीवन के लिए समय का ख्याल बहुत अनिवार्य होने का पाठ प्रधानाचार्या सुधाबाला सिंह ने पढाया है। इसे अपने जीवन में उतारने के साथ ही इनके बताए जीवन के सिद्धांत से और बच्चों को भी परिचित कराकर उनका पालन कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हें बच्चों ने बांधा शमां, मनोहारी नृत्य से दिखाए हुनर, जानें खास बातें
यह रहे मौजूद
विदाई समारोह में पूर्व प्रबंधक रामवचन पटेल, प्रबंधक राकेश पटेल, अध्यापक सुनंदा पटेल, श्वेता सिंह पूर्व अध्यापक, ओम लता मिश्रा, माया पटेल के अलावा स्टाफ़ शिवसागर, कुस्मवती बागड़, प्रदीप पटेल एवं सपना सिंह, दामोदर सिंह, सर्वेंद्र सिंह, सुमन सिंह, सिद्धार्थ सिंह, मोनिका सिंह आदि मौजूद रहे।