वार्षिकोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नन्हें बच्चों ने बांधा शमां, मनोहारी नृत्य से दिखाए हुनर, जानें खास बातें
परसामलिक में सेंट पाॅल्स स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। पढें डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट

परसामलिक (महराजगंज): सेंट पाॅल्स स्कूल टाईनी टोज किडर गार्टन का वार्षिकोत्सव समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ। समारोह में बच्चों ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। नर्सरी बटर फलाई के द्वारा लिटिल मरमेट डांस की प्रस्तुति की गई। नर्सरी कैटरपिलर फैरी डांसिंग व नर्सरी हनी बी के द्वारा हे हो संगी के डांस प्रोग्राम की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई।
यह भी हुए कार्यक्रम
एलकेजी कैटर पिलर के द्वारा डू यू वाॅन्ट की प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों से नन्हें बच्चों का हौसला बढाया। एलकेजी हनी बी इनकान्तो स्टोरी पर गीत की प्रस्तुति भी की गई। यूकेजी के बच्चों द्वारा कैटर पिलर डांस दिखाकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें |
धानी में 'हमारा आंगन हमारे बच्चे' उत्सव में दिखी छात्रों की प्रतिभा, जानिये कार्यक्रम की खास बातें
यह भी पढ़ें |
निचलौल में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम, झूम उठे लोग
यह रहे मौजूद
वार्षिकोत्सव समारोह में संस्थापक रेव्ह जी चंद्रा, प्राचार्य अमरीश चंद्रा, श्रीमति प्रीति चंद्रा, प्रिंसिपल सुदर्शन चौधरी, श्रीमति नम्रता चौधरी, श्रीमति कैथनीन गांगुली आदि उपस्थित रहे।