दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को लेकर किया ये दावा

डीएन ब्यूरो

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे न केवल पढाई में बल्कि उसके साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया


नयी दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे न केवल पढाई में बल्कि उसके साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल हैं।

यह भी पढ़ें | दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पद के लिए 334 उम्मीदवारों के नामों की सिफारिश: उपराज्यपाल कार्यालय

सिसोदिया ने यहाँ शुक्रवार को शकरपुर और पश्चिम विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालयों में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में शामिल हुए| इस मौके बच्चों को संबोधित करते हुए  सिसोदिया ने कहा कि “हमारे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें | स्कूल की शर्मनाक हरकत, शिक्षा से महरूम हुए कई छात्र

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर आज केजरीवाल सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे न केवल पढाई में बल्कि उसके साथ-साथ हर क्षेत्र में अव्वल खड़े है| अपनी इसी प्रतिभा के दम पर ये बच्चे देश को नंबर.1 बनायेंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार