PAK: चीनी नागरिक के पेट में हुआ दर्द, तो फैला दी कोरोना वायरस की अफवाह, फिर...

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल चुका है। अब इस वायरस से पांच सौ से भी ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी हैं। इस बीच पाकिस्तान में कोरोना वायरस के चक्कर में एक आदमी पर मुकदमा भी दर्ज हो गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर...

कोरोना वायरस की जांच करते डॉक्टक (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस की जांच करते डॉक्टक (फाइल फोटो)


इस्लामाबादः जहां एक तरफ कोरोना वायरस के कारण अब तक पूरी दुनिया में 565 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पाकिस्तान में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा।

एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के चितराल के रहने वाले एक व्यक्ति पर जानलेवा कोरोना वायरस की अफवाह फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें | क्या पाकिस्तान और चीन के बीच बढ़ रही हैं दूरियां? चीन ने इस्लामाबाद में बंद किया अपना वाणिज्यिक दूतावास

यह भी पढ़ेंः Corona Virus- चीन से आए 5 लोगों में पाए गए कोरोना के लक्षण, अस्पताल में किया गया भर्ती

कोरोना के मरीज का इलाज करते हुए डॉक्टर

 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर एक चीनी नागरिक पेट दर्द का इलाज करवा रहा था। इसी दौरान एक व्यक्ति ने उसे कोरोना वायरस का मरीज बताया और बिना मरीज को बताए उसकी फोटो खींच कर हर जगह वायरल कर दी। साथ ही ये झूठी अफवाह भी फैला दी की वो हाल ही में चीन से लौटा है। जब डॉक्टरों ने मरीज की जांच की तो पता चला की उसे कोरोना वायरस नहीं है। 

यह भी पढ़ें | Corona Virus in Pakistan: पाकिस्तान पहुंचा कोरोना वायरस, इतने मामलों की हुई पुष्टि

यह भी पढ़ेंः विश्व में कोरोना वायरस के 20,600 से अधिक मामले: डब्ल्यूएचओ

पुलिस ने अब झूठी अफवाह फैलाने के जुर्म में उस व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल वो आरोपी व्यक्ति अभी अग्रीम जमानत पर है।










संबंधित समाचार