कोरोना वायरसः चीन में मरने वालों की संख्या बढ़ी, 72,000 से ज्यादा लोग संक्रमित
चीन में कोरोना वायरस महामारी से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वायरस के केंद्र हुबेई प्रांत में 93 और लोगों की मौत हो गई। ये वायरस देश के कई हिस्सों में पहुंच चुका है। भारत में भी कई टेस्ट पॉजीटिव आए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः चीन में कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में मरने वालों की संख्या 98 हो गई है। कुल अभी तक 1,789 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1,807 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे वायरस से संक्रमण का मामला 59,989 हो गया है।
यह भी पढ़ें |
भारत में भी कोरोना वायरस की दस्तक! चीन से भारत आया छात्र हॉस्पिटल में भर्ती
सोमवार को हुबेई प्रांत में 93 मौत के अलावा हेनान में तीन,हेबै और हुनान में एक-एक लोगों की मौत हुई। समाचार एजेंसी के अनुसार हुबेई प्रांत में सोमवार तक इस वायरस से अभी तक 1,789 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 1,807 नए मामलों की पुष्टि हुई है, जिससे वायरस से संक्रमण का मामला 59,989 हो गया है।
यह भी पढ़ें |
चीन से सारण आयी लड़की को कोरोना वायरस की आशंका