यूपी एसटीएफ ने गाजियाबाद में अवैध हथियार बनाने की फैक्टरी का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बरामद, चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्टरी चलाने के आरोप में गाजियाबाद के मधुवन बापूधाम इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्टरी चलाने के आरोप में गाजियाबाद के मधुवन बापूधाम इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
भोजपुरी एक्टर आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में सिंगर समर सिंह गिरफ्तार, घटना के बाद से था फरार, जानिये पूरा अपडेट
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसटीएफ द्वारा बुधवार को जारी बयान के अनुसार, शाहफहद, सादिक, शिवम और जावेद को मंगलवार शाम करीब छह बजे मधुवन बापूधाम थाना क्षेत्र के फैक्टरी एरिया मोरटा से गिरफ्तार किया गया।
बयान के अनुसार, एसटीएफ की टीम ने मौके से दो पिस्तौल और 12 आधे बने पिस्तौल, कारतूस, 1.58 लाख रुपये नकद, एक लग्जरी कार और एक मोटरसाइकिल बरामद की। यह गिरोह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हथियार बेचता था।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: धर्मांतरण कराने के प्रयास के आरोप में पादरी समेत तीन गिरफ्तार
बयान के मुताबिक, पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में एसटीएफ को बताया कि उनकी फैक्टरी एसएचआर इंडिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नाम से पंजीकृत है और मशीनरी पार्ट्स बनाने का काम करती है। उसमें कहा गया है कि ये लोग फैक्टरी संचालन की आढ़ में पिछले काफी समय से अवैध हथियार बना रहे थे।
मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।