Citizenship Amendment Act: जानिये CAA लागू होने के बाद क्या होंगे बड़े बदलाव, किसे मिलेगी नागरिकता
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच अटकलें लगाई जा रही है कि केंद्र की मोदी सरकार संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) की अधिसूचना मार्च के पहले हफ्ते में जारी कर सकती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) लागू होने की अधिसूचना मार्च के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है। ऐसी अटकलें इसलिए लगाई जा रही है, क्योंकि हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया था कि आम चुनाव से पहले सीएए लागू होगा।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था, ''लोकसभा चुनाव से पहले सीएए को लागू करने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। मैं ऐसे मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए से किसी भी शख्स की नागरिकता नहीं ली जाएगी''।
यह भी पढ़ें |
लालू प्रसाद यादव ने कहा लोकसभा चुनाव हारेगी BJP, पराजय के बाद मोदी करेंगे ये काम
यह भी पढें: पीएम मोदी की जाति को लेकर अमित शाह ने किया पलटवार
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दरअसल, मार्च में सीएए को लेकर नोटिफिकेशन जारी होने के कयास इस कारण लगाए जा रहे हैं। क्योंकि मार्च में ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें |
कांग्रेस की गठबंधन समिति से बात नहीं करेंगे, अपने रुख से अवगत करा चुके हैं
सीएए में क्या प्रावधान है?
सीएए के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत में बसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाइयों सहित प्रताड़ना झेल चुके गैर-मुस्लिम प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देना है।