Mahakumbh: रायबरेली के लोग देख सकेंगे महाकुंभ के सीधे कार्यक्रम, जानिये पूरा अपडेट
रायबरेली की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर आउटडोर एलईडी डिस्प्ले सिस्टम का शुभारम्भ किया। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में जानिये इसके फायदे
रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने गुरूवार को नगर पालिका परिषद द्वारा फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थापित करायी गयी आउटडोर एलईडी डिस्प्ले सिस्टम का शुभारम्भ किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत प्रचार से जुड़ी इस स्क्रीन की स्थापना कराई गई है। इस एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महाकुंभ 2025 के कार्यक्रमों को शहर वासी सीधा देख पाएंगे।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली में विराट किसान मेले का आयोजन, जानिये खेती-किसानी से जुड़ी फायदें की खास बातें
इस परियोजना की लागत लगभग 18.00 लाख रुपए है जिसमे 5 वर्ष का संचालन और रखरखाव भी किया जाएगा। इस डिस्प्ले के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे जनसामान्य जागरूक होकर उन योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक इसके साथ ही विज्ञापन के द्वारा नगर पालिका को आय भी अर्जित होगी। विज्ञापन से मिलने वाली धनराशि को शहर के विकास कार्यो में लगाया जायेगा।
यह भी पढ़ें |
Mahakumbh: महाकुंभ में दिखेगा बंदियों का हुनर, रायबरेली जेल के ये उत्पाद मोहेंगे मन
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका स्वर्ण सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।