महराजगंज: पंचायत में हुई मारपीट ने ले ली युवक की जान, कई घायल, नपेंगे प्रधान

डीएन ब्यूरो

जमीनी विवाद को लेकर हो रही पंचायत में मारपीट करना जानलेवा बन गया। गंभीर रूप से घायल युवक की मौत ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिये है।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


महराजगंज: परसा मालिक थाना क्षेत्र के महदेइया टोला डगरपुरवा में दो पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद को लेकर बुलाई गयी पंचायत में भारी बवाल मचा। देखते-देखते पूरी पंचायत मारपीट में तब्दील हो गयी और परिणाम एक युवक की मौत के रूप में सामने आया। इस मामले में अब ग्राम प्रधान समेत कई आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक सुरेश यादव व उसके पट्टीदारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था, जिसके निपटारे के लिये पंचायत बुलाई गयी। लेकिन पंचायत में अचानक मारपीट शुरू हो गयी जिसमें सुरेश यादव ,रामबचन यादव, कुंडल यादव आदि घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिये पुलिस द्वारा सीएचसी रतनपुर में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी डंडे, कई लोग घायल

मारपीट में गंभीर रूप से घायल सुरेश यादव को डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जिला अस्पताल के डाक्टरों ने भी सुरेश यादव की हालत नाजुक देखकर उसे  मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां बुधवार की रात सुरेश यादव की मौत हो गई। इस मामले में मृतक के भाई की तहरीर पर आरोपित ग्राम प्रधान विपिन सिंह, रामबचन यादव, कुंडल यादव, अर्जुन यादव, संदीप सिंह, विशंभर, अंजनी, उर्मिला समेत नौ लोगों पर धारा 304 समेत संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

इस मामले में 2आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं।

 










संबंधित समाचार