आंध्र प्रदेश में टीडीपी-वाईएसआर कांग्रेस के बीच खूनी संघर्ष, दो की मौत
आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा के लिए मतदान किया जा रहा है। मतदान के बीच आंध्र प्रदेश में कई जगहों से इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में खराबी और झड़पों की खबर सामने आयी है।
हैदराबाद: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में लोकसभा की सभी सीटों के साथ विधानसभा चुनाव भी हो रहे हैं। पहले चरण के लिए गुरुवार को मतदान किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। इस हादसे में दो लोगों की मरने की खबर सामने आ रही है। वहीं नरसरावपेट विधान सभा क्षेत्र में मारपीट का मामला सामने आया है। दोनों जगहों पर पुलिस मामले को शांत कराने का प्रयास कर रही है।
#WATCH: Clash broke out between YSRCP and TDP workers in Puthalapattu Constituency in Bandarlapalli, Andhra Pradesh. Police resorted to lathi-charge pic.twitter.com/q7vxRIR0R8
— ANI (@ANI) April 11, 2019
प्राप्त जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में वाईएसआर कांग्रेस और टीडीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। झड़प तदिपत्री विधानसभा के मीरापुरम गांव में हुई। हिंसा में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) कार्यकर्ता सीधी भास्कर रेड्डी और वाईएसआर कांग्रेस कार्यकर्ता पुल्ला रेड्डी की मौत हो गई। दोनों ही तरफ से पार्टी कार्यकर्ता एक दूसरे पर पत्थरबाजी कर रहे थे। फिलहाल, पुलिस मामले को शांत कराने में जुटी है।
यह भी पढ़ें |
Amravati: अमेरिका में दो भारतीय छात्रों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जानिए पूरा अपडेट
TDP leader S Bhaskar Reddy killed in clashes in Tadipatri town of Anantapur. TDP has alleged that YSRCP workers are behind the incident. #AndhraPradeshElection2019 #IndiaElections2019
— ANI (@ANI) April 11, 2019
जबकि नरसरावपेट विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआर के प्रत्याशी गोपीरेड्डी श्रीनिवास रेड्डी की कार पर कथित तौर पर गुंटूर जिले के यल्लामांडा गांव में टीडीपी कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस हमले में श्रीनिवास रेड्डी घायल हो गए।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना के लोग बीआरएस की जगह भाजपा की सरकार चाहते हैं, जानिये किसने किया ये दावा
Guntur: TDP leader Kodela Siva Prasada Rao attacked at a polling booth in Sattenapalli. More details awaited. #AndhraPradesh pic.twitter.com/AOboPpQ3e4
— ANI (@ANI) April 11, 2019
विधानसभा अध्यक्ष पर हमला
टीडीपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा अध्यक्ष कोडेला शिवप्रसाद राव, गुंटूर जिले के सटेनपल्ली विधानसभा क्षेत्र में वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं के एक कथित हमले में बेहोश हो गए। कोडेला की शर्ट को हमलावरों ने यानमेटला गांव के एक मतदान केंद्र पर फाड़ दिया।