बाराबंकी में जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में जमकर विवाद, जानिये क्या हुआ एक्शन

डीएन संवाददाता

बाराबंकी में जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में जमकर विवाद हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जमीनी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट
जमीनी विवाद में 2 पक्षों में मारपीट


बाराबंकी: बाराबंकी में जमीनी विवाद के चलते 2 पक्षों में जमकर विवाद हुआ और मारपीट हुई। जिसमें महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए। जिसकी शिकायत पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ,जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में सहन की जमीन को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है। मीतपुर गांव में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में कई महिलाएं घायल हुई हैं।

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

पीड़ित पक्ष ने बताया कि मोहम्मद सलीम नाम का व्यक्ति उनकी आवासीय जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा है। सलीम ने जमीन पर रास्ता बनाने की कोशिश की। उसने सीमेंट के पिलर खड़े कर दिए और गेट लगाने की तैयारी की। इतना ही नहीं, पीड़ित के सहन में लगे पेड़ को काटकर अपनी गाड़ी भी वहीं खड़ी कर दी।

विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित पक्ष को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित महिला नसीमुन बानो ने 3 मार्च 2025 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपी खुलेआम धमका रहे हैं कि वे पूरी जमीन पर कब्जा कर लेंगे।जिसके बाद आज दबंगों ने पीड़ित पक्ष के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें | जन औषधि दिवस पर भाजपा कार्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद अरुण सिंह, गिनाई ये उपलब्धि










संबंधित समाचार