पौड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में गोली लगने से दसवीं का छात्र घायल

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड पौड़ी शहर के लोअर चोपड़ा इलाके में रहने वाला 16 वर्षीय एक छात्र सोमवार को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।

गोली लगने से दसवीं का छात्र घायल (फाइल)
गोली लगने से दसवीं का छात्र घायल (फाइल)


पौड़ी: उत्तराखंड पौड़ी शहर के लोअर चोपड़ा इलाके में रहने वाला 16 वर्षीय एक छात्र सोमवार को अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया ।

पुलिस ने बताया कि दसवीं में पढ़ने वाले छात्र को लहुलुहान हालत में उसके परिजन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से गोली निकाल दी। हालांकि, उसकी स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है ।

जानकारी के अनुसार, दोपहर बाद स्कूल से घर लौटकर खाना खाने के बाद छात्र अपने कमरे में आराम करने गया था। थोड़ी देर बाद गोली चलने की आवाज आई जिसके बाद परिजनों ने पाया कि छात्र के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: चंपावत में सड़क दुर्घटना में मां-बेटे समेत तीन की मौत, महिला घायल

किसी तरह से दरवाजा तोड़ा गया तो छात्र खून से लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने लड़के के शरीर से गोली निकाल दी।

पुलिस ने बताया कि गोली उसके ह्रदय के पास से होते हुए निकल गयी। अभी भी छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।

छात्र के पिता शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी लाइसेंसी बंदूक अलमारी में रखी हुई थी लेकिन अबतक पता नहीं चल पाया है कि बंदूक कैसे चली।

यह भी पढ़ें | मलबे और बोल्डर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

यह पूछे जाने पर कि क्या यह आत्महत्या के प्रयास का मामला है, पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

 










संबंधित समाचार