CM आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा, गौशाला में जाकर की गायों की सेवा
दो दिवसीय दौर पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां एक ओर शक्ति पूजा की वही बलरामपुर को बड़ी सौगात भी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

बलरामपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर पहुंचे, जहां उन्होंने दूसरे दिन देवीपाटन मंदिर में शक्ति की आराधना की। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित गौशाला में जाकर गायों की सेवा भी की। साथ ही मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जानकारी ली।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सीएम योगी का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इस दो दिवसीय दौरे में उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने देवीपाटन मंदिर से मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय के लोगो और आधिकारिक वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने सीएम को विश्वविद्यालय के लोगो का स्मृति चिह्न भेंट किया।
बलरामपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की घोषणा
यह भी पढ़ें |
UP News: दो दिवसीय दौरे पर बलरामपुर आएंगे CM योगी, देवीपाटन मंदिर में..
देवीपाटन मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बलरामपुर जिले को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बताया और इसकी स्मार्ट सिटी योजना को मंजूरी देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि इस योजना को जिले में लाने में नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू का विशेष योगदान रहा है।
सुरक्षा और संस्कृति को बढ़ावा देने के निर्देश
सीएम योगी ने देवीपाटन परिसर में लगने वाले मेले की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। इसके अलावा उन्होंने मेला परिसर में महाकुंभ, रामायण और पौराणिक वीडियो के जरिए भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने की बात कही।
यह भी पढ़ें |
पीएम आवास योजना के लिए पात्र परिवारों का हुआ सर्वे, सामने आई चौंकाने वाली अपडेट
शक्ति आराधना और गौ सेवा
सीएम ने देवीपाटन शक्तिपीठ में 51 शक्तिपीठों में मां पाटेश्वरी की पूजा की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। गोरक्षपीठ से जुड़े होने के कारण देवीपाटन शक्तिपीठ को सीएम का दूसरा घर भी माना जाता है। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर स्थित गौशाला में गायों को चारा खिलाकर गौ सेवा की।