छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर! बच्चों को बांटे गए स्मार्टफोन और टैबलेट

डीएन ब्यूरो

एमएलके महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत सोमवार को स्मार्ट फोन व टैबलेट का वितरण किया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

छात्रा को टैबलेट प्रदान करते सदर विधायक
छात्रा को टैबलेट प्रदान करते सदर विधायक


बलरामपुर: एमएलके महाविद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार के लिए तैयार करना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण मिशन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नेतृत्व के योग्य बनाना है, जिसके लिए उन्हें आवश्यक संसाधन व अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक पलटू राम मौजूद रहे, जबकि संचालन लेफ्टिनेंट डॉ. देवेंद्र चौहान ने किया।

यह भी पढ़ें | दुष्कर्म पीड़िता को अब जाकर मिला इंसाफ, आरोपी को सुनाई गई कड़ी सजा

493 स्मार्ट फोन व 28 टैबलेट वितरित

कार्यक्रम में स्नातक के 493 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व परास्नातक के 28 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए गए। स्मार्ट फोन व टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने सरकार के प्रति आभार जताया।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में अखिल भारतीय श्रीमाली महासभा ने मनाया होली मिलन समारोह, दिया खास संदेश

युवाओं को मिलेगा डिजिटल सशक्तिकरण का लाभ

छात्रों को संबोधित करते हुए सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि सरकार का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। स्मार्ट फोन और टैबलेट के माध्यम से छात्र न केवल आधुनिक शिक्षा से जुड़ सकेंगे बल्कि इससे उनमें आत्मनिर्भरता भी आएगी। यह योजना युवाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।










संबंधित समाचार