Ram Mandir: सीएम योगी पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शन कर भूमि-पूजन की तैयारियों का जायजा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण के लिये भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पूरी खबर..
अयोध्या: अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी सबसे पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे और उन्होंने रामलला के दर्शन किये। उन्होंने वहां पूजा अर्चना भी की।
सीएम योगी अयोध्या में भूमि पूजन के लिये होने वाली तैयारियों का जायजा लेंगे। वे अधिकारियों और संत समाज के लोगों के साथ भूमि पूजन के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर एख महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक भी करेंगे।
यह भी पढ़ें |
सीएम योगी का आज का अयोध्या दौरा हुआ निरस्त, ये है कारण
राम मंदिर निर्माण के लिये होने वाले भूमि पूजन में शिरकत करने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचेगे। इस मौके पर वहां संत समाज समेत कई प्रमुख गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेंगें।
सीएम योगी भूमि पूजन की तैयारियों की समीक्षा के अलावा इस मौके पर होने वाले सभी धार्मिक कार्यों और उनके लिये की जा रह तैयारियों का भी जायजा लेंगे। इसके अलावा वह अयोध्या में संत समाज के लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
अब सरयू तट पर दुनिया देखेगी भगवान राम की विशालकाय प्रतिमा.. 221 मीटर होगी ऊंचाई
अयोध्या में भूमि पूजने की तैयारियां काफी पहले से शुरू हो चुकी है जो अब अंतिम चरण में हैं। सीएम योगी द्वारा इसके लिये अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये जाएंगे।